वितमंत्री निर्मला सीथारमन ने आज अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश किया। इस बजट को मिडिल क्लास फॅमिली का बजट माना रहा था. इस बजट में मिडिल क्लास को क्या क्या रहत मिली है और साथ ही क्या सस्ते होंगे और क्या महंगे होंगे ये आपको बताते है..
सबसे पहले इनकम टैक्स की बात करते है. पुराने इनकम टैक्स स्कीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है. नए इनकम टैक्स रिजीम में बड़े बदलाव हुए है. अब 7 लाख रुपए तक की सालाना कमाई तक कोई टैक्स नहीं देना होगा इनकम टैक्स रिबेट को बढ़ा दिया गया है. अभी यह सीमा 5 लाख रुपए थी.
नए बदलाव के तहत
3 लाख तक की सालाना कमाई करने वाले को कोई भी टैक्स नहीं देना होगा. 3 से 6 लाख रूपए प्रतिवर्ष कमाने वालों 5 प्रतिशत टैक्स लगेगा लेकिन ये रिबेट की श्रेणी में आएगा। 6 से 9 लाख रूपए सालाना कमाने वालो को अब 10 प्रतिशत टैक्स देना होगा पहले 15 प्रतिशत देना पड़ता था. 9 से 12 लाख की कमाई करने वालो को अब 15 प्रतिशत देना होगा पहले 20 प्रतिशत देना पड़ता था. 12 से 15 लाख कमाने वालो को पहले 30 प्रतिशत देना पड़ता था अब 20 प्रतिशत टैक्स देना होगा. 15 लाख से ज़्यादा कमाने वालों को पहले भी 30 प्रतिशत देना पड़ता था अब भी 30 प्रतिशत देना होगा
#Budget2023 #NirmalaSitharaman #MiddleClass #IncomeTax #PMModi #BJP #FinanceMinister #BudgetSession #UnionBudget2023 #UnionBudget #ModiGovt #LokSabha #HWNews